रीवा देशबन्धु। चोरी की घटना के बाद सुबह होते ही चोर पकड़ गया। चोर को किसी और ने नहीं बल्कि उस पीड़ित महिला ने ही पकड़ा जिसके घर पर चोर ने चोरी की थी। आरोपी की जेब से चोरी की रकम भी बरामद की गई है, जिसे फिलहाल रकम के साथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।
पीड़ित महिला की माने तो चोरी करने वाला मोहल्ले का है जिसने बीती रात घर में घुसकर नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे। दरअसल मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र निपानिया मोहल्ले काहै।
घटना के संबंध में निपानिया निवासी पीड़ित महिला हसीना खातून ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम वह घर में ताला बंदकर पड़ोस में गई थी और रात 8 बजे जब वह वापस लौटी तो आलमारी खुली पड़ी थी और अलमारी में रखी नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात गायब थे।
रात ने हुई इस घटना के बाद
पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और सुबह होते उसने चोर को पकड़ लिया। पीड़िता के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम लकी है, जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ उसके घर में चोरी की थी। फिलहाल एक आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और अब उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।