जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) का परीक्षा विभाग ने विधि के विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति निर्मित कर दी हैं. रादुविवि की आधिकारिक वेबसाइट पर एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के पुराने विद्यार्थियों के लिए एटीकेटी परीक्षा का दो बार समय सारिणी डाल कर कुछ घंटों बाद हटा ली गई.
पहली बार 7 जनवरी को जो समय सारिणी डाली गई उसमें एटीकेटी परीक्षाएं 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक चलनी थी वहीं एलएलबी प्रथम वर्ष नए विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं भी इसी अवधी में होनी थीं. यह समय सारिणी डालने के कुछ घंटों बाद हटा ली गई.
इस समय सारिणी हटाए जाने के ठीक 10 दिन बाद 17 जनवरी को पुन: संशोधित समय सारणी डाली गई जिसमें पूर्व छात्रों की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक चलनी थीं वहीं नए विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं 1 मार्च तक चलनी थीं. विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली ही थी कि परीक्षाएं अब फरवरी माह में होंगी लेकिन विद्यार्थी ज्यादा देर तक राहत की सांस नहीं ले पाए क्योंकि यह समय सारिणी भी डाले जाने के कुछ समय बाद हटा ली गई.
बुजुर्ग के गले में घूसी रॉड, मौत
अब विद्यार्थी समझ ही नहीं पा रहे हैं कि परीक्षाएं 29 जनवरी से प्रारंभ होंगी या फिर 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी. हैरानी की बात यह हैं कि इस विषय में जब विद्यार्थियों ने विधि विभाग एवं रादुविवि के परीक्षा विभाग में संपर्क साधा तो यहां भी किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिससे विद्यार्थियों में असमंजस का माहौल हैं. वेबसाइट पर अपलोड किए गए दोनों समय सारणियों को रादुविवि के उपकुलसचिव परीक्षा द्वारा जारी किया गया था.
वेबसाइट पर उक्त समय सारिणी अपलोड करने के साथ ही इस समय सारिणी में उल्लेखित किया गया था कि रादुविवि प्रबंधन के साथ ही समस्त विधि महाविद्यालय प्रबंधन और अन्य को इस पत्र की प्रतिलिपियां प्रेषित की गई हैं. बताया जा रहा है कि विद्यार्थी ही नहीं उक्त दो-दो समय सारणियों को लेकर विधि महाविद्यालयों के प्रबंधन भी असमंजस की स्थिति में हैं.
यह स्थिति केवल शहर में ही नहीं बल्कि रादुविवि से संबद्ध समूचे संभाग के विधि महाविद्यालयों और उनके विद्यार्थियों की हैं. इस सम्बन्ध में रादुविवि के उपकुलसचिव परीक्षा से संपर्क का प्रयास भी किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.