पटना/नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान जो पियेगा वो मरेगा को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को उनकी आलोचना की है।
आठवले ने दिल्ली में कहा, नीतीश कुमार का बयान जो पियेगा वो मरेगा सही नहीं है। मैं कहूंगा कि उनके जैसा मुख्यमंत्री अगला चुनाव हार जाएगा। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की और कानून को सफलतापूर्वक लागू करना उनकी जिम्मेदारी है। वह इसमें विफल रहे हैं।
वहीं बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार सरकार सारण शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या छिपा रही है। अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और नीतीश कुमार सरकार तथ्यों को छिपा रही है। कई रिश्तेदारों ने पुलिस के डर से शवों को दूसरे जिलों में दफना दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं जो पीएगा वो मरेगा, जो पीएगा वो जेल जाएगा समझ में आता है, लेकिन अगर वह कह रहे हैं कि जो पीएगा वो मरेगा सही नहीं है। यह दलित विरोधी सरकार है।
4 लाख से अधिक लोग जेल में बंद हैं और आज उन्होंने एक बयान जारी किया कि पुलिस गरीब और दलित लोगों को दंडित करने से बचती है। आगे कहा कि शराब बंदी के कारण बिहार सरकार को प्रति वर्ष 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान हो रहा है, हमने उनका समर्थन किया है। नीतीश कुमार को शराब बंदी कानून की समीक्षा करनी चाहिए और इसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए योजना बनानी चाहिए।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम