नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने राम मंदिर के निर्माण, शैली और कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा है कि 1949 से ही सड़क से लेकर अदालतों तक राम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की शैली और निर्माण की विशेषज्ञ बनकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की त्रुटियां निकाल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले और निरंतर संघर्ष करने वाले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जिस प्रकार से लांछित करने का प्रयास किया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
डॉ. सुरेंद्र जैन ने तीखे शब्दों में कांग्रेस और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध कर रहे उनके सहयोगी दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि इन्हें समझ लेना चाहिए कि राम का विरोध देश का विरोध है और राम का विरोध करके कोई अब इस देश में राजनीति नहीं कर सकता है।
विहिप नेता ने पुरजोर शब्दों में अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि भारत की सबसे बुजुर्ग राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने सदैव श्रीराम मंदिर और सनातन का विरोध ही किया है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम