शहडोल, देशबन्धु. मिक्स बॉक्सिंग की दो बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मिक्स बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने स्कूल के साथ ही शहडोल संभाग को गौरवान्वित किया है. बालिकाओं की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने जुपिटर स्कूटर खरीद कर अपनी बालिकाओं की इस उपलब्धि को और यादगार बनाने की कोशिश की है.
ब्राइटेन इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मीनाक्षी सिंह और कक्षा आठवीं की छात्रा प्रिंसी सिंह ने दिल्ली में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय मिक्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम की से शिरकत कर पदक हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम ने 19 स्वर्ण, 3 रजत और दो कांस्य से पदक हासिल किया. मिक्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल करने वाली मीनाक्षी और प्रिंसी कोइलारी पुष्पराजगढ़ निवासी राजेश कुमार सिंह और श्रीमती विमला सिंह की सुपुत्री हैं.
जुपिटर स्कूटर खरीदने वाले राजेश कुमार सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि वैसे तो बाजार में कई कंपनियों की स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन उन्हें टीवीएस की जुपिटर और शहडोल के डीलर मनोज टीवीएस पर भरोसा है, इसलिए उन्होंने यहां आकर स्कूटर खरीदी है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों बालिकाओं की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए ही उन्होंने आज स्कूटर खरीदी है.
मनोज टीवीएस शोरूम के संचालक मनोज गुप्ता ने चर्चा के दौरान बताया कि वैसे तो उनके शोरूम में रोजाना ही ग्राहक आते हैं, लेकिन आज उन्हें इस बात की खुशी है कि ऐसी बालिकाओं के माता-पिता ने जुपिटर स्कूटर खरीदी, जिन बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है. संचालक श्री गुप्ता ने कहा कि दोनों बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित कर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.