संभल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में चल रही राजनीतिक बहस के बीच कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में इतने आगे निकल गए हैं कि अब ये देश और सेना के खिलाफ भी खड़े दिखाई देते हैं।
आईएएनएस से खास बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव जिस तरह हर उस व्यक्ति और संस्था पर सवाल उठाते हैं जो राष्ट्र की बात करता है, वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध के चक्कर में ये नेता उन लोगों का भी समर्थन कर बैठते हैं जो देश विरोधी हैं। उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि इन नेताओं की तुलना में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहीं बेहतर हैं।
प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कम से कम ओवैसी देश के साथ खड़े दिखाई देते हैं। वह मोदी का विरोध करते हैं, लेकिन पाकिस्तान या आतंकवादियों का बचाव नहीं करते। जबकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव तो आतंकवादियों को आतंकवादी कहने से भी कतराते हैं।”
उन्होंने महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उस बयान की भी कड़ी आलोचना की जिसमें कहा गया था कि “आतंकियों के पास इतना समय नहीं होता कि वे धर्म पूछकर मारें।” प्रमोद कृष्णम ने इसे आतंकवाद को लेकर बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया। उन्होंने कहा कि यह समूह यानी राहुल, अखिलेश और तेजस्वी की तिकड़ी देशविरोधी ताकतों के खिलाफ बोलने से भी डरती है और उनके बयान देश की एकता और सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
चीन द्वारा पाकिस्तान की ओर से हमले की निष्पक्ष जांच की मांग का समर्थन किए जाने पर उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से भारत को अस्थिर करना चाहता है और जो भी भारत के खिलाफ बोलता है, चीन उसका समर्थन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन ने पाकिस्तान का समर्थन कर यह सिद्ध कर दिया है कि वह भी आतंकवाद के साथ खड़ा है। ऐसे रवैये को भारत को गंभीरता से लेना चाहिए।
पाकिस्तान के रेल मंत्री द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी देने पर उन्होंने कहा कि भारत किसी धमकी से डरने वाला देश नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो पाप किया है, उसकी सजा उसे अवश्य मिलेगी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब इतना सशक्त है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी