नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया था और उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि वह अपनी सुविधा से दिन और समय तय करके दर्शन के लिए अयोध्या आएंगी।
विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण देते हुए विहिप के 12 जनवरी को एक्स पर किए पोस्ट को रविवार को फिर से शेयर करते हुए कहा, “मेरा ध्यान इस ओर दिलाया गया है कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में इसलिए नही बुलाया गया, क्योंकि वह जनजाति से हैं। यह बयान सत्य नहीं है। हमने राष्ट्रपति जी को आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा था कि वह अपनी सुविधा से दिन और समय तय करके दर्शन के लिए पधारेंगी। निमंत्रण के समय का ट्वीट साथ लगा रहा हूं। “
–आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी