भोपाल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता देशविरोधी है और राहुल गांधी उस मानसिकता के सिरमौर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा के तमाम नेता हमलावर हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह बडे़ दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ता है कि जब देखो देशविरोधी तरीके से कांग्रेस अपनी पहचान बनाती है। राहुल गांधी इसके सिरमौर हैं। अतीत में उनके नेताओं के बयानों को देखें तो यह साफ नजर आता है कि वे आतंकवादियों का किस तरह से सम्मान करते हैं। देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े होकर उन्होंने देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी भूल गए हैं कि वे भारतीय लोकतंत्र में दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हैं, ऐसे में देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्हें अपने इस बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए। मेरा मानना है कि लोकतंत्र में नीतियों और अन्य चीजों को लेकर कुछ भी कहा जा सकता है। लेकिन, देशविरोधी मानसिकता को जनता किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगी।
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बीते दिनों कहा था कि राम मंदिर बनने के बाद भारत को सच्ची स्वतंत्रता मिली थी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि भागवत ने जो कहा है, वह राजद्रोह के समान है क्योंकि उनका मतलब है कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अवैध है, संविधान अवैध है। किसी दूसरे देश में तो अब तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर मुकदमा चलाया जाता।
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं। दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक राहुल गांधी के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम