गाजीपुर, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर पहुंचकर गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुढ़िया माई और सिद्धिदात्री में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर हुए। इस दौरान राहुल गांधी का दूसरा नाम विवाद बता डाला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका डाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस और देश का दुर्भाग्य है, क्योंकि देश में सशक्त विपक्ष की कल्पना की गई है, जब सरकार किसी मुद्दे पर भटक रही हो तो इन्हीं लोगों की जिम्मेदारी है की रास्ता दिखाएं, लेकिन राहुल हमेशा से विवाद में रहते हैं। राहुल गांधी का दूसरा नाम विवाद ही है।
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के तनाव के दौरान इन लोगों ने कहा था कि हम सरकार के साथ हैं। लेकिन, अभी भारत-पाक के युद्ध की अग्नि बुझी भी नहीं थी और तुरंत इन लोगों ने किंतु-परंतु करना आरंभ कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यही फर्क है पहले और अब के भारत में, आज हमारी सेना ने वह काम किया है जो किसी ने सोचा भी नहीं था। वहां पाकिस्तान में अजहर मसूद बयान देता था कि हम भारत की सांस को बंद कर देंगे, लेकिन आज उसकी अति सुरक्षित बंकर में भी भारत की मिसाइल गई और उसके लोगों की सांस बंद कर दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आने के बाद अन्य क्षेत्रों के मुकाबले डिफेंस के क्षेत्र में बेहतर काम किए गए हैं। इतने विरोध के बाद भी पीएम मोदी ने कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग राफेल को लेकर कितना विरोध कर रहे थे। भाजपा और सरकार सेना को मजबूत करने में लगी हुई थी, आज उसी का परिणाम है कि जब भी पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो भारत उसके घर में घुसकर मारता है। इसके लिए पीएम मोदी और देश की सेना को सलाम।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के मिलावटखोर की तस्वीर सार्वजनिक चौराहे पर लगाने के सवाल पर कहा, जिस दिन नकली सामान बंद हो जाएगा, गांव में मिलावटी दूध, तिलहन,दलहन से बनने वाले सामान बंद हो जाएंगे, उस दिन गांव के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहीं पर युवा स्वावलंबी बन जाएगा,अपना गांव छोड़कर नहीं जाएगा।
–आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी