बीकानेर, 9 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिले हुए हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वो क्या कहते हैं और क्या करते है, ये सब जानते है। उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है।
मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी की बातों को कांग्रेस वाले ही गंभीरता से नहीं लेते, इसलिए दूसरों को भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार काे बीकानेर में आयोजित मजदूर संघ के दूसरे दिन के अधिवेशन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेल मंत्री के निर्देश पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शनिवार को बीकानेर आए थे। बीकानेर में अधूरे पड़े रेलवे के कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। बीकानेर में रेलवे की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और इन कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अलावा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर मेघवाल ने बताया कि इस विषय पर जयपुर में एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई थी और इस बारे में विचार-विमर्श जारी है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसे लेकर सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है। हमारी सरकार देश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता की भलाई के लिए प्रयासरत है।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी