भुवनेश्वर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के 6 फरवरी को राज्य में पहुंचने की संभावना है।
शरत पटनायक ने कहा कि सुंदरगढ़ के बीरमित्रपुर में पार्टी नेता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। राहुल गांधी का 6 फरवरी की रात को सुंदरगढ़ जिले के बीरमित्रपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। राउरकेला में राजगांगपुर से उत्तरा के बड़गांव होते हुए सुंदरगढ़ तक राहुल गांधी का रोड शो आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद राहुल गांधी झारसुगुड़ा पहुंचेंगे, जहां 7 फरवरी को उनके रात गुजारने की संभावना है। अगली सुबह यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने से पहले ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, कनकटरा पहुंचेगी। हम 6 फरवरी की रात को बीरमित्रपुर में उनका स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।
शरत पटनायक ने मीडियाकर्मियों को यह भी बताया कि राहुल गांधी की यात्रा पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा सहित तीन संगठनात्मक जिलों को कवर करेगी।
पार्टी नेताओं के इसी तरह के कार्यक्रम राज्य के विभिन्न हिस्सों में होंगे, जिसमें भुवनेश्वर में एक बड़ी बैठक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के भी राज्य का दौरा करने की संभावना है।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम