नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। एसआईआर के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे मुंबई में वोट जोड़ने का विरोध करते हैं, वहीं बिहार में वोट काटने का विरोध कर रहे हैं, दोनों विरोधाभासी हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी एक तरफ कहते हैं कि मुंबई में ‘फर्जी’ वोट के चलते भाजपा जीत गई और दूसरी तरफ अगर चुनाव आयोग ऐसे वोटरों को हटाने का काम कर रहा है तो वह उसका विरोध कर रहे हैं, यह आपस में ही विरोधाभासी है। जब किसी का तबादला होता है, तो मतदाता दोहराव को रोकने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। एक स्थान पर प्रति व्यक्ति एक वोट सुनिश्चित करना फर्जी मतदान को रोकने का एक प्रयास है।
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी कहा था कि बांग्लादेश जैसे हालात न हो जाएं, इस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी पक्ष या विपक्ष के साथ नहीं हैं और राहुल गांधी हलफनामा दाखिल करें या फिर देश से माफी मांगें।
उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने की घटना को लेकर भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्लेशियर धीरे-धीरे सिकुड़ रहे हैं और उनका क्षेत्रफल घट रहा है। इसके कारण भारी बारिश से मिट्टी और चट्टानें ढलानों से नीचे खिसकती हैं, जिससे ऐसी आपदाएं आती हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास कार्य रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसे व्यवस्थित तरीके से किया जाना चाहिए। भूमि की भार वहन क्षमता को ध्यान में रखकर हम ऐसी आपदाओं को रोक सकते हैं।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी