पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। मोदी सरनेम मामले में सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। इधर, बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर अपने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि ‘कौन बड़का काम करेंगे’।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अभी निर्दोष साबित नहीं हुए हैं बल्कि कोर्ट ने फिलहाल सजा पर रोक लगाई है। कोर्ट से सजा पर रोक लगने के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की सदस्यता फिर से बहाल कर दी है। राहुल गांधी दोषमुक्त होंगे तो क्या होगा, यह उस वक्त सामने आएगा।
उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वे वहां जाकर क्या काम करेंगे। वे इतने दिन से संसद में हैं, पूरा देश जानता है कि उनका राजनीति कैरेक्टर क्या है, किसी को बताने की जरूरत नही है।
गांधी की सदस्यता बहाल होने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए झटका से जोड़कर देखे जाने के विषय पर विधान पार्षद चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को न कोई पहले मानने वाला था और न आज कोई मानने वाला है। उन्होंने कहा कि भी कहा वे लटके रह जाएंगे, कहीं कुछ होने वाला नहीं है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी