नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के ‘इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व’ वाले बयान के बाद से विपक्षी नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने भी ममता बनर्जी के इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने पर समर्थन करने की बात कही है। इसके बाद से सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी बीच ममता बनर्जी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रिएक्शन आया है।
भाजपा नेता नलिन कोहली ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इन सब बातों से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि इंडिया ब्लॉक के घटक दलों में राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर एक चिंता उठ रही है। दूसरी बात यह भी स्पष्ट हो रही है कि अलग-अलग नेता अपनी क्षमता देख रहे हैं कि हम इस घटक दल को आगे बढ़ाएं, हम इस एलायंस को आगे बढ़ाएं। यह तो कांग्रेस पार्टी को तय करना पड़ेगा और उनको जवाब देना पड़ेगा। क्या उनके साथ जो अलग-अलग घटक दल हैं, वो राहुल गांधी के साथ हैं या नहीं, यह उनको तय करना पड़ेगा। इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई रोल नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार एक गंभीर और वरिष्ठ नेता हैं और कई लोग मानते हैं कि उन्हीं के प्रयासों से महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी गठबंधन संभव हो पाया है। वह ममता बनर्जी के नेतृत्व में बात कर रहे हैं, तो यह कांग्रेस पर सीधा प्रहार है। साथ-साथ समाजवादी पार्टी और बाकी घटक दल जो महाराष्ट्र में उनके साथ है, अगर महाविकास आघाडी से बाहर निकलते हैं तो इसका जवाब भी कांग्रेस पार्टी को देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी इंडी गठबंधन में तकरार की खबरें सामने आ रही है। अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने महाविकास आघाडी से खुद से अलग कर लिया है। वहीं हाल ही में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई की थी। जिसके बाद उन्हें कई सहयोगी दलों का साथ भी मिला। उद्धव गुट की शिवसेना, समाजवादी पार्टी , शरद पवार की एनसीपी ने भी ममता बनर्जी के नेतृत्व की तारीफ की थी।
–आईएएनएस
एसके/एएस