नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के लोक सभा में बोलने देने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वे सदन में ज्यादा आएंगे और नियमों को पढ़ेंगे तभी तो यह समझेंगे कि सदन नियमों और प्रक्रियाओं से चलता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदन स्पीकर के निर्देश से चलता है। जिस सांसद (राहुल गांधी) की स्वयं अपनी हाजिरी सभी सांसदों की औसतन हाजिरी सेभी कम हो तो समझ सकते हैं कि उनको क्या पता होगा, इसलिए वो राहुल गांधी को देने के लिए रूल्स की बुकलेट भी लेकर आए थे।
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नाम राहुल का फुल फॉर्म बताते हुए सवाल पूछा कि क्या एक परिवार, सदन, संसद और देश से बड़ा है?
ठाकुर ने आगे कहा कि राहुल गांधी को बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए लेकिन माफी मांगने की बजाय वो ये शर्त रख रहे हैं कि उन्हें यहां पर (लोक सभा) बोलने का मौका दिया जाए।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी