मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
शाइना एनसी ने संजय राउत को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “कभी वह संविधान पर सवाल उठा रहे हैं, कभी न्यायपालिका पर, कभी संसद पर, कभी चुनाव आयोग पर, कभी राजभवन पर। इन सबका जो सही मायने में काम है, वह इनकी नजरों में सवालों से घिरा हुआ है। मुझे लगता है कि इनको अब एक स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है, क्योंकि चुनाव खत्म हो चुका है और अब एक नया नैरेटिव बनाने की आवश्यकता है। यह सरकार जो काम कर रही है, वह देश के हित में है। अब जो हमने जनादेश स्वीकार किया है, वह कुछ लोगों को पच नहीं रहा है। यही वजह है कि यह कहा जा रहा है कि देश की जो संस्थाएं हैं, जैसे न्यायपालिका और चुनाव आयोग, दबाव में काम कर रही हैं।”
राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना नेता ने उन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी, आपको थोड़ा अभ्यास करना चाहिए। आपको यह समझना चाहिए कि सावरकर कौन थे। श्रीकांत शिंदे जी ने संसद में एक सवाल उठाया था। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी संविधान को कभी स्वीकार करती थीं या नहीं? क्या उन्होंने सावरकर को कभी स्वीकार किया था या नहीं? हम सावरकर जी के योगदान को लेकर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को नजरअंदाज किया।”
उन्होंने कहा, “अब जब श्रीकांत शिंदे जी ने यह सवाल संसद में उठाया, राहुल गांधी जी खड़े हुए, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या जवाब दें। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब कांग्रेस के किसी सदस्य ने उन्हें जवाब देने के लिए प्रेरित किया, तब वे सभी अध्यक्ष के आसन के करीब चले गए। फिर राहुल गांधी जी ने कहा कि हां, मैंने अपनी दादी से सावरकर जी के बारे में पूछा था। आप ने पूछा, जब आप 10 साल के थे? ये जो पूरा भ्रम और अराजकता है, वह एक बात साफ कर देता है कि कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। जब आप संसद में सवाल का जवाब नहीं देते हैं, तो यह पूरा देश देख रहा है। राहुल गांधी जी, आपको यह समझना चाहिए कि जब आप सवालों का जवाब नहीं देते, तो लोग आपकी साख पर सवाल उठाते हैं।”
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे