नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप पर भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह आरोप कांग्रेस पर ही ज्यादा फिट बैठता है।
भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का जो आरोप लगाया है, ये उन पर ज्यादा फिट बैठता है। यह केवल झूठा प्रचार है। अगर हम कांग्रेस की वोट परफॉर्मेंस का विश्लेषण करें तो साफ दिखता है कि 1984 में कांग्रेस का प्रदर्शन अपने शिखर पर था, लेकिन 1989 के बाद से कांग्रेस का वोट लगातार घटा और 2014 तक आते-आते कांग्रेस अपने मूल वोट बैंक का लगभग दो-तिहाई हिस्सा गंवा चुकी थी। उन्होंने 1989 में अपना वोट वीपी सिंह की वजह से खोया। इसके बाद बिहार में लालू प्रसाद और उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के कारण उन्होंने अपना वोट प्रतिशत गवाया है, जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, तमिलनाडु में करुणानिधि की वजह से वोट गवाया है। मैं पूछता हूं कि क्या यह लोग कांग्रेस पार्टी के लिए ‘वोट चोर’ कहलाए जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस का वोट बैंक कांग्रेस से किसी ‘चोरी’ की वजह से नहीं गया, बल्कि क्षेत्रीय दलों के उभार और उनकी जनस्वीकृति के कारण हुआ है। अब अगर राहुल गांधी की डिक्शनरी के हिसाब से देखा जाए तो यह कहना होगा कि कांग्रेस से वोट खींचने वाले सभी क्षेत्रीय दल ‘चोर’ हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि लोकतंत्र में जनता अपने विकल्प चुनती है और कांग्रेस की गिरावट उसकी नीतियों, नेतृत्व और संगठनात्मक कमजोरियों की वजह से हुई है।”
जीवीएल नरसिम्हा राव ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों का हवाला दिया, जब कांग्रेस क्रमशः 44 और 52 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि भाजपा ने 282 और 303 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा कि 2024 में भी कांग्रेस का प्रदर्शन सुधार के बावजूद (99 सीटें) भाजपा के मुकाबले कमजोर रहा, जो क्षेत्रीय दलों की ताकत और जनता के बदलते रुझान को दर्शाता है।
–आईएएनएस
एफएम/