नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) से जुड़े छात्र अब जल्द ही सफेद टी-शर्ट में नजर आएंगे। कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया है।
एनएसयूआई का कहना है कि अपने इस अभियान से वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मिशन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा। संगठन के स्थापना दिवस पर बुधवार को संगठन के सदस्यों ने सफेद टी-शर्ट पहनने का संकल्प लिया है।
छात्र संगठन का कहना है कि यह निर्णय गर्व के साथ लिया गया है। सफेद टी-शर्ट पहनने का संकल्प देश के संविधान और मोहब्बत की राजनीति के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को एनएसयूआई ने राहुल गांधी द्वारा आरंभ की गई ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ को अपनाया है।
एनएसयूआई के अनुसार, यह आंदोलन छात्रों के बीच एकता, न्याय और संविधान के प्रति आस्था का सामूहिक प्रतीक बन गया है। वरुण चौधरी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा, “सफेद टी-शर्ट केवल एक वस्त्र नहीं है – यह उन लोगों की वर्दी है जो न्याय, समानता और एकता में विश्वास रखते हैं। यह हर उस भारतीय का प्रतीक है जो दबे-कुचले, दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा होता है।”
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सभी छात्रों से अपील करता है कि वे नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़े हों। सफेद टी-शर्ट पहनकर लोकतांत्रिक एवं संविधानिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लें। यह एनएसयूआई के मूल सिद्धांतों यानी समावेशिता, धर्मनिरपेक्षता और छात्र सशक्तिकरण का प्रतीक है। यदि आप संविधान और मोहब्बत की मूल भावनाओं में विश्वास रखते हैं, तो इस आंदोलन का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्र whitetshirt.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं। एनएसयूआई ने कहा कि सफेद टी-शर्ट हमारा प्रतीक, हमारा गर्व, संविधान और भारत की आत्मा की रक्षा करने का हमारा वादा है।
–आईएएनएस
जीसीबी/एकेजे