नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया और भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के कारण शिक्षा प्रणाली के भविष्य पर चिंता जताई।
एनएसयूआई के अध्यक्ष न्यूराज मुंडन ने एक ट्वीट में कहा, “भारत की आवाज राहुल गांधी जी ने एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बात की। उन्होंने मोदी सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के कारण हमारी शिक्षा प्रणाली के भविष्य पर चिंता व्यक्त की।“
कुंदन ने कहा कि राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने के लिए बहुमूल्य मार्गदर्शन भी दिया।
एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा, “एनएसयूआई पदाधिकारी उनकी सलाह और नेतृत्व के लिए आभारी हैं।”
एनएसयूआई पदाधिकारियों की राहुल गांधी के साथ बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई।
बैठक में एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और छात्र संगठन के कई पदाधिकारी और राज्य प्रमुख भी शामिल हुए।
–आईएएनएस
एसजीके