लखनऊ, 27 मार्च (आईएएनएस)। एचएएल के 74 वर्षीय सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक से 7.8 लाख रुपये की ठगी की गई। रविवार को दर्ज कराई अपनी शिकायत में, इंदिरा नगर निवासी कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि एक महिला ने खुद को इंडोनेशिया की थुमा रिनी विडोडो के रूप में बताते हुए उन्हें एक ईमेल भेजा। इसमें कहा गया कि वह इंडोनेशिया के दिवंगत राजा द्वारा छोड़े गए लावारिस धन (152 करोड़ रुपये) को प्राप्त करना चाहती है, जो वहां के एक बैंक में जमा है।
उसने मुझे आर्थिक रूप से मदद करने और बदले में लाभ साझा करने की बात कही। वह मदद के लिए मुझे ईमेल भेजती रही। मैंने शुरुआत में इसे अनदेखा किया लेकिन बाद में मैंने बैंक से इसके बारे में पूछताछ की, तो उसने लावारिस धन की पुष्टि की। मैनें हार्लेम नेपितुल नामक इंडोनेशियाई वकील से संपर्क किया और उन्हें उसकी फीस का भुगतान किया। इस तरह उन्होंने मुझसे 7.8 लाख रुपये लिए और फिर ई-मेल का जवाब देना बंद कर दिया।
इंस्पेक्टर, साइबर सेल, लखनऊ, मोहम्मद मुस्लिम खान ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, साइबर सेल की एक इकाई मामले पर काम कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–आईएएनएस
सीबीटी