छिंदवाड़ा. जिले में अचानक तेंदुए की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया हैं. रिहायशी इलाके में तेंदुए के दिखाई देने से पोआमा क्षेत्र में दिन में भी सन्नाटा पसरा रहता है. बताया जा रहा हैं कि नगरीय सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र में तेंदुए की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. दहशत का आलम ये हैं कि क्षेत्र में दिन में भी सन्नाटा पसरा रहता हंै कड़कड़ाती ठंड में भी लोग धूप तापने से भी परहेज कर रहे हैं. वनाधिकारियों द्वारा भी लोगों को घरों से अकेले न निकलने हिदायत दी गई है. बच्चों को घर के बाहर खेलने न भेजने की समझाइश भी दी गई है.
शनिवार को वन अमले द्वारा रिहायशी क्षेत्र में गश्त की गई. इसके साथ ही वनक्षेत्र में भी तेंदुए की पद चिन्हों की तलाश की गई. हालांकि बीते दिन वनअमले को तेंदुए के मूवमेंट को लेकर कोई खास तथ्य नहीं मिल पाए. फिर भी वन अमले द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्ती की जा रही है. यहां पर कैमरे लगाकर पिंजरे भी लगाए गए हैं, ताकि तेंदुए को ट्रैप किया जा सके.
छिंदवाड़ा रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि टीम लगातार गश्ती कर रही है, जिसके बाद गुरुवार रात से अब तक तेंदुए का मूवमेंट यहां नहीं हुआ है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से तेज लाइट के साथ टीम को गश्ती के लिए कहा गया है. तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजरा भी लगाया गया है. गौर करने वाली बात है कि परासिया रोड स्थित शहर से तकरीबन 9 किमी दूर पोआमा नर्सरी के पास भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद/कौशल केन्द्र के परिसर में तेंदुआ का मूवमेंट बना हुआ है.