जबलपुर. घमापुर थानांतर्गत एक सिरफिर बदमाश ने शराब के लिए रुपए न देने पर पहले एक युवक की कार का कांच पत्थर मार कर फोड़ा एवं इसके बाद युवक को चाकू मारा. घायल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुट गई हैं.
पुलिस के अनुसार इस मामले में बीती रात लालमाटी घमापुर निवसी 35 वर्षीय सतीश रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई. सतीश ने रिपोर्ट में कहा कि गत दिवस वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी गणेश चौक निवासी आरोपी विक्की वंशकार आया और उससे शराब पीने के लिये 200 रूपये मंागने लगा.
सतीश ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी विक्की ने गाली गलौज कर सतीश के घर के पास खड़ी रियोन कार में पत्थर मार कर कार का पीछे का कांच तोड़ दिया. सतीश ने आरोपी से पूछा कि उसने कार का कांच क्यों तोड़ा तो इस पर आरोपी ने सतीश पर चाकू से हमलाकर उसकी बाईं जांघ में चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया. रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 118(1), 324(4), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.