जबलपुर. रांझी थानातंर्गत बड़ा पत्थर सब्जी बाजार के पास कुछ असमाजिक तत्वों ने एक सुपरवाईजर से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि मूलतरू कटनी संजय नगर सिंधी केम्प निवासी 34 वर्षीय महेन्द्र सिंह राजपूत वर्तमान में बड़कू का बाड़ा रांझी में रहकर मकान ठेकेदार कमल किशोर के यहां सुपरवाईजर का काम करता है.
बीती रात महेन्द्र अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह बड़ा पत्थर सब्जी बाजार पहुंचा, उसी समय उसे संदीप चौधरी, आकाश उर्फ अक्कू चौधरी दोनों निवासी सर्रापीपर रंाझी के मिले. जिन्होंने महेन्द्र से शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे.
उसने रुपये देने से मना किया तो संदीप एवं संदीप का भाई अक्कू उर्फ आकाश चौधरी हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे. जिससे महेन्द्र को चेहरे पर शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.