सोल, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया रूस के समर्थन में यूक्रेन में अपने नियमित सशस्त्र बलों को तैनात कर सकता है।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोल का यह आकलन ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरिया रूस के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
रूस-उत्तर कोरिया के मौजूदा रिश्तों का मुख्य आधार एक द्विपक्षीय समझौता है, जिस पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जून में शिखर वार्ता के दौरान हस्ताक्षर किए थे।
रक्षा मंत्री किम ने संसदीय ऑडिट सेशन के दौरान सांसदों से कहा, “चूंकि रूस और उत्तर कोरिया ने सैन्य गठबंधन के जैसी एक पारस्परिक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए इस तरह की तैनाती की संभावना बहुत अधिक है।”
किम ने कहा कि पूर्वी यूक्रेनी शहर डोनेट्स्क के निकट रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में उत्तर कोरियाई सैनिकों के हताहत होने की हालिया रिपोर्ट भी सच होने की संभावना है।
पिछले सप्ताह कीव पोस्ट ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि 3 अक्टूबर को यूक्रेनी मिसाइल हमले में छह उत्तर कोरियाई अधिकारी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
किम से जब उत्तर कोरिया द्वारा मौजूदा वास्तविक समुद्री सीमा के दक्षिण में एक नई समुद्री सीमा घोषित करने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसी स्थिति में दृढ़ प्रतिक्रिया देने की बात कही। मौजूदा सीमा को उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के नाम से जाना जाता है,
किम ने कहा, “चाहे वे किसी भी रेखा का दावा करें, वर्तमान एनएलएल एक ऐसी रेखा है जिसकी हमने खून से रक्षा की है। हम इसके अलावा किसी अन्य रेखा की अनुमति नहीं देंगे और सख्ती से जवाब देंगे।”
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया एक महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधन को औपचारिक रूप देने की तैयारी में है। इसके तहत दक्षिण कोरिया को एक ‘शत्रुतापूर्ण’ राष्ट्र के रूप में चिह्नित किया जा सकता है साथ ही समुद्री सीमाओं को दोबारा परिभाषित किया जा सकता है।
–आईएएनएस
एमके/