मास्को, 29 मई (आईएएनएस)। रूस के गृह मंत्रालय ने सोमवार को अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम को वांटेड लिस्ट में डाल दिया। रूस के खिलाफ टिप्पणी के लिए दक्षिण कैरोलाइना रिपब्लिकन नेता को इस लिस्ट में डाला गया है।
टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने जांच समिति के हवाले से कहा, 9 जुलाई, 1955 को जन्मे एक अमेरिकी नागरिक लिंडसे ओलिन ग्राहम रूसी आपराधिक संहिता की एक धारा के तहत वांछित हैं।
सीनेटर के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही का आदेश समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर बास्ट्रीकिन ने दिया।
26 मई को कीव की यात्रा के दौरान, ग्राहम ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से कहा कि युद्ध में रूसी मर रहे हैं। यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन सबसे अच्छा है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बयान पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सीनेटर की टिप्पणी अमेरिका के लिए शर्मनाक है।
–आईएएनएस
एसकेपी