मॉस्को, 28 जनवरी (आईएएनएस)। रूसी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूस विदेशों में अपनी रूसी संपत्ति और परिसंपत्तियों को जब्त करने के पश्चिमी देशों के किसी भी प्रयास का जवाब देगा।
रूस की आरआईए नोवोस्ती ने मंत्रालय के हवाले से बताया. ”हमने विदेशों में रूसी संपत्ति के संबंध में पश्चिमी देशों द्वारा उठाए गए एकतरफा जबरदस्ती उपायों की अवैधता के बारे में एक से अधिक बार बात की है। हमने बार-बार नोट किया है कि रूसी संघ की संपत्ति की जब्ती गैरकानूनी है और राज्यों की संप्रभु समानता सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों और मानदंडों का उल्लंघन करती है।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां संप्रभु अचल संपत्ति पर एक जबरदस्त अतिक्रमण और राज्यों के एक समूह द्वारा दूसरे की संपत्ति की खुली चोरी हैं।
मंत्रालय ने कहा, “‘सामूहिक पश्चिम’ के देश आश्वस्त हो सकते हैं कि रूसी अचल संपत्ति, साथ ही अन्य संपत्तियों को जब्त करने के उनके किसी भी प्रयास के लिए अनिवार्य रूप से पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया होगी।”
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी