नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने मंगलवार को कहा कि किसी भी राजनयिक समझौते के तहत रूस से गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है।
संजीव चोपड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नॉन-बासमती चावल के निर्यात को प्रतिबंधित करने की भी कोई योजना नहीं है।
पिछले साल टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद, पिछले महीने केंद्र सरकार ने व्यापक रूप से खपत होने वाले गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार इस साल किसानों से 52.1 लाख टन चावल खरीदेगी, जबकि पिछले साल 49 लाख टन चावल खरीदा गया था।
संजीव चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल भी दिया जाएगा।
–आईएएनएस
एफजेड