मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘एनिमल’ में अपने दमदार अभिनय से लोगाें के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर नजर आए।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें रणबीर इवेंट में पहुंचते और कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य क्लिप में रणबीर को एक्टर-डायरेक्टर ओलिविया वाइल्ड से मिलते, हाथ मिलाते और कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाया गया है।
यहां रणबीर कपूर पारंपरिक भारतीय लाल ‘बंदगला’ जैकेट और काली पैंट में दिखाई दिए। वहीं ओलिविया सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
कुछ दिन पहले, रणबीर कपूर ने गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लिया था और अपने दादा राज कपूर से जुड़ी कुछ बहुत ही दिलचस्प कहानियां और निजी यादें शेयर की थी। निर्देशक राज कपूर की शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप में आईएफएफआई ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
वहीं रणबीर के करियर पर एक नजर डालें तो वह फिलहाल ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त है। इसे ‘दंगल’ फेम नितीश तिवारी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। जहां रणबीर इसमें राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी और यश सीता और रावण की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दो भागों में रिलीज होगी।
इसका पहला भाग दिवाली 2025 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग 2026 में रिलीज होगा।
अपनी फिल्म रामायण के बारे में डेडलाइन डॉट कॉम से बात करते हुए रणबीर ने कहा, “मैं वर्तमान में रामायण नामक एक फिल्म पर काम कर रहा हूं, जो भारत की सबसे बड़ी कहानी है। इसका निर्माण नमित मल्होत्रा कर रहे हैं…इसमें दुनिया भर के कलाकार, निर्माता और अलग-अलग क्रू मेंबर शामिल हैं। इसे दो भागों में बनाया गया है। यह भगवान राम और रावण की कहानी है और यह भारत की सबसे बड़ी कहानी है।”
उन्होंने आगे कहा, “ इस नई पीढ़ी को इस बारे में बताना मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में बहुत ही रोमांचक और बहुत ही संतुष्टिदायक है। मेरे लिए इसमें भगवान राम की भूमिका निभाना बेहद खास अनुभव है।
–आईएएनएस
एमकेएस/जीकेटी