शहडोल, देशबन्धु. नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट (एन ई आई) के तत्वाधान में आयोजित शीतकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को रेलवे ग्राउंड में हुआ. शिविर में रेल कर्मचारियों के बच्चों को फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं कैरम का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
शिविर 26 जनवरी तक चलेगा एवं इसी मध्य 5 जनवरी से अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी होगा.
शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक आर एस मोहंती, सहायक मंडल विद्युत अभियंता चंद्रभान सिंह, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी प्रत्युम बेरा, महामंत्री श्रमिक यूनियन मनोज बेहरा, ए के मोहंती, रेलवे स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती प्रभा कुशवाहा, एन ई आई सचिव पी एस राव, क्रिकेट कोच विकास बेहरा, अभिषेक चौहान, मनीष पाण्डेय, फुटबाल कोच अनिल सिंह गोंड, इंद्रजीत, मनोज कुमार एवं मोहम्मद हयात उपस्थित रहे.