शहडोल, देशबन्धु. रेलवे में कर्मचारियों की यूनियन को मान्यता देने के लिए हर 5 साल में एक बार गुप्त मतदान कराया जाता है. कुछ कारणों से लंबे समय से चुनाव नहीं हुआ था. लेकिन इस दिसंबर को जब चार, पांच व 6 तारीख को यूनियन की मान्यता के लिए वोट डाले गए तो सभी संगठनों ने इसके लिए पूरा जोर लगा दिया. 6 दिसंबर के बाद से कयासों और यूनियन के नेताओं के अपने-अपने दावों का बाजार गर्म था.
ऐसा कहा जा रहा था, कि पिछले लंबे समय तक सत्ता में रहने के कारण मजदूर कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है. लेकिन 12 दिसंबर को जब वोटों की गिनती हुई और परिणाम सामने आए तो रेलवे मजदूर कांग्रेस ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए अपनी बादशाहत कायम रखी.
शहडोल क्षेत्र में भी मजदूर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. और इसके पीछे मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण राव व उनकी टीम की रणनीति को माना जा रहा है. एक अन्य प्रमुख माने जाने वाली श्रमिक यूनियन जहां इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गई, वहीं पहली बार चुनाव में भाग्य आजमा रहे अखंड रेलवे कर्मचारी संघ ने दूसरे स्थान पर पहुंचकर यूनियन के नेताओं को न सिर्फ चौंका दिया है, बल्कि भविष्य में नए सिरे से सोंचने पर भी मजबूर कर दिया है.
यूनियन की यह रही स्थिति
बिलासपुर जोनल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त करने वाले मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने 28.42 प्रतिशत के साथ 11092 मत प्राप्त किया हैं. जबकि अखंड रेलवे कर्मचारी संघ ने 10819 मत के साथ दूसरा स्थान, श्रमिक यूनियन ने 8609 मत के साथ तीसरा स्थान और मजदूर संघ ने 5534 मत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है.मतदान में बिलासपुर रेल जोन के कुल 44611 रेल मतदाताओं में 39034 रेल कर्मचारियों ने वोट डाले थे.
कर्मचारियों के विश्वास का परिणाम-राव
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया कि बिलासपुर जोन में मजदूर कांग्रेस के अलावा 05 अन्य रेल संगठनों ने चुनाव में भाग लिया था जिसमें प्रमुख रूप में श्रमिक यूनियन लाल झंडा, अखंड रेल कर्मचारी संघ रनिंग एलारसा समर्थित, मजदूर संघ, रेल मजदूर यूनियन और स्वतंत्र बहुजन रेल कर्मचारी यूनियन.
कार्यकारी अध्यक्ष श्री राव का कहना है, कि इस कठिन चुनावी संघर्ष में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों के बीच अपनी लोकप्रियता दिखाते हुए रेल कर्मचारियों का विश्वास जीतकर मान्यता प्राप्त की है. कार्यकारी अध्यक्ष श्री राव का यह भी कहना है कि निष्पक्ष चुनाव इसलिए संभव हो पाया क्योंकि वोट डालने का तरीका बैलेट पेपर से था ना की
ई वी एम से.
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, केन्द्रीय पदाधिकारी बी कृष्ण कुमार, डी विजय कुमार, इंदल दमाहे, रवीन्द्र कुमार, रवि धल, विजय अग्निहोत्री, डी के स्वाइन, आर के यादव, डी डी महेश, जी एस आईच और आर के सांडे ने रेल कर्मचारी मतदाताओं का मजदूर कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया है.
शहडोल में 17 को विजय जुलूस
चुनाव में विजय हासिल करने कर मान्यता प्राप्त करने के बाद से ही रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा लगातार विजय-आभार जुलूस निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में शहडोल में भी जुलूस निकाला जाएगा. रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया कि मजदूर कांग्रेस द्वारा 17 दिसंबर को विजय-आभार जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि यह जुलूस शहडोल रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पूरे रेलवे क्षेत्र का भ्रमण करेगा और उसके बाद मजदूर कांग्रेस के कार्यालय पहुंचकर संपन्न होगा.