जबलपुर. दिव्यांगों के लिए रेलवे रियायत कार्ड बनाना अब इतना आसान हो गया हैं कि वे अब घर बैठे ये कार्ड बनवा सकते हैं. जबलपुर रेल मंडल में अब मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा के नेतृत्व पर दिव्यांगों के लिए रेलवे द्वारा डिजिटल रेलवे रियायत कार्ड बनाना हुआ प्रारंभ. रेल मंडल में दिव्यांग रेल यात्रियों के लिए कंसेशन यात्रा कार्ड बनाने का कार्य अब डिजिटल वेबसाइट पर आवेदन रजिस्ट्रेशन करके बनाया जा रहा है.
जिसके द्वारा अब दिव्यांग यात्रियों को मंडल कार्यालय में भी आने- जाने एवं समय की बचत भी होगी इसके साथ ही अपने घर बैठे ही स्मार्ट फोन एवं साइबर कैफे के माध्यम से यह कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध की गई है. कार्ड ऑनलाइन बनने के बाद उसे डाउनलोड किया जा सकता है.
आसान हैं आवेदन की प्रक्रिया
दिव्यांगजन रेलवे रियायत आईडी कार्ड हेतु आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट पर नये आवेदन करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कर, नये रजिस्ट्रेशन में जाएं. राज्य का चुनाव करें, नजदीकी रेलवे स्टेशन का चुनाव करें, आधार से सत्यापित करें आवेदक का नाम लिखें, आधार क्रमांक डाले, मोबाइल पर ओ.टी.पी. आयेगा इसे अंकित करें, मेल आईडी लिखे एवं मोबाइल क्रमांक डाले, मोबाइल पर ओ.टी.पी. आयेगा इसे अंकित करें, आवेदक की विकलांगता का प्रकार चुनें, केप्चा अंकित कर साइन अप करने सहित अन्य प्रक्रिया से सहजता से घर बैठे कार्ड बन सकता हैं.