मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर इश्वाक सिंह ने बताया कि रॉकेट बॉयज सीजन 2 की ज्यादातर शूटिंग को सीजन 1 की शूटिंग के दौरान पूरा कर लिया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किरदार समान बने रहे।
उन्होंने खुलासा किया कि स्क्रिप्ट को खूबसूरती से लिखा गया और प्लान इस तरह से तैयार किया गया था कि सीजन 2 की शूटिंग जारी रहे, जबकि सीजन 1 की शूटिंग चल रही थी।
इश्वाक ने कहा: अभय पन्नू ने दोनों सीजन के लिए पहले से ही मास्टर प्लान तैयार कर लिया था। स्टोरी में किरदार पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ की कहानी कहने में निहित है।
इससे सीजन 2 के एक बड़े हिस्से को पहले सीजन के साथ शूट करने में मदद मिली। शूट से पहले की तैयारी इतनी गहन थी कि सीजन पूरा करने के लगभग एक साल बाद जब हम सेट पर वापस गए तो मुझे कभी भी किसी तरह की परेशानी का अनुभव नहीं हुआ, और यह सब अभिनेताओं और निर्देशक के बीच एक मजबूत बंधन का भी रिजल्ट था।
रॉकेट बॉयज एक भारतीय हिंदी भाषा की बायोग्राफिकल सीरीज है, जो होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। सीरीज में रेजिना कैसेंड्रा के साथ जिम सर्भ और इश्वाक सिंह हैं।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम