अंकारा, 12 जून (आईएएनएस)। सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) की गोलाबारी के जवाब में तुर्की की सेना ने वाईपीजी के कम से कम सात सदस्यों को मार डाला। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि मारे गए लोगों में वाईपीजी के दो वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि इससे पहले रविवार को वाईपीजी ने उत्तरी सीरिया में सिब्रिन बेस क्षेत्र और दक्षिणी तुर्की में ओनकुपिनार क्षेत्र में तुर्की सुरक्षा चौकियों पर मोर्टार/रॉकेट से हमला किया।
इसने कहा कि तुर्की सैनिकों, पुलिस या आधार क्षेत्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की वाईपीजी समूह को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सीरियाई शाखा के रूप में देखता है।
तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके 30 से अधिक वर्षों से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।
–आईएएनएस
सीबीटी