शहडोल, देशबन्धु. दो भाइयों ने एक व्यक्ति के सिर पर इस तरह रॉड से हमला किया कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद इन भाइयों ने उस व्यक्ति के शव को जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश कर रही है. मामला जिले के सीधी थाना क्षेत्र का है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मीठी निवासी छोटू और आरिफ को इस बात का संदेह था कि जमाव निवासी चोखे लाल उसकी मां को परेशान करता है और उसका नाजायज संबंध है. इसी शंका के आधार पर अधेड़ के सर पर रॉड से हमला कर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया . मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि, जिले के सीधी थाना क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय चोखे लाल नापित की आज सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही रहने वाले दो भाई छोटू और आरिफ ने मिलकर ग्राम मीठी के आम रास्ते जा रहे चोखे लाल पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में चोखे के सर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया. आरोपी हत्या कर फरार हो गए.
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, दो सगे भाइयों ने एक ग्रामीण की संभवतः लोहे के रॉड से सर पर हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों हत्या कर फरार हो गए, हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.