जबलपुर. पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय शुक्रवार सुबह अचानक से पाटन थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने कि साल के अंत के सत्रह दिन शेष बचे है, लंबित अपराधों, चालान, मर्ग शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करे. इस दौरान पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर व पाटन थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य उपस्थित थे.
एसपी श्री उपाध्याय ने मालखाने का निरीक्षण करते हुए जब्त माल, आर्म्स एम्युनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रखरखाव चौक करते हुए हवालात चौक किया. इसके साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चौक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल के 17 दिन शेष बचे है प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निराकरण करें.
इसके अलावा उन्होंने थाना स्टाफ को निर्देशित किया कि कैंप लगाकर लंबित सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टिपूर्ण निकाल करें. महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील होते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुए तत्काल राहत पहुंचाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये.