लखनऊ, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘पीएम मित्र पार्क योजना’ के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल और अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने आए उद्योगपतियों ने ‘पीएम मित्र पार्क योजना’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मित्र पार्क’ यूपी को कपड़ा और परिधान उद्योग में एक नए स्तर पर ले जाएगा।
यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स की प्रबंध निदेशक उपासना अरोड़ा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आज का कार्यक्रम बहुत अच्छा और प्रेरणादायी रहा। यह सभी के लिए उत्साहवर्धक है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव मौजूद थे। यहां निवेश करने आए निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया गया, जिससे बहुत सकारात्मक माहौल बना। पीएम मित्र पार्क एक अच्छा नाम है और इसमें अच्छे से काम भी हो रहा है। अगर एक साथ सभी लोग एक ही जगह पर आते हैं तो इससे बेहतर बात कुछ और नहीं हो सकती है, क्योंकि एक ही जगह पर कपड़ा भी बनेगा और उस पर प्रिंट का काम भी किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “जिस तरीके से प्रोत्साहित किया गया है, उसके बाद दूसरे प्रदेशों से यहां आकर लोग निवेश कर सकेंगे। मुझे लगता है कि हम सभी लोग मिलकर कपड़ा उद्योग को बहुत ही आगे ले जा सकेंगे।”
‘पीएम मित्र पार्क योजना’ पर बात करते हुए टीटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय जैन ने कहा, “पीएम मित्र पार्क यूपी को कपड़ा और परिधान उद्योग में एक नए स्तर पर ले जाएगा। इस कार्यक्रम से पहले मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और उनको कुछ समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया था। उनकी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। पीएम मित्र पार्क में पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर होने और यहां लेबर के आसानी से उपलब्ध होने से उत्तर प्रदेश ग्लोबल लेवल पर कपड़ा उद्योग के मामले में काफी आगे बढ़ेगा।”
गोरखपुर के नाइन प्राइवेट लिमिटेड के अमर तुलस्यान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “उत्तर प्रदेश में इस तरह की योजना की बहुत जरूरत थी। मैं पिछले 30 वर्षों से कपड़ा उद्योग में काम कर रहा हूं, इसलिए मैंने कपड़ा उद्योग को बहुत गहराई से देखा है। मुझे लगता है कि अगले 20 से 30 वर्षों में पीएम मित्र पार्क योजना काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। अभी ये पार्क नए विजन की शुरुआत है और मैं इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि ये योजना फायदेमंद साबित होगी, जिससे प्रदेश को लाभ मिलेगा।”
जियोसिस इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल ने पीएम मित्र पार्क योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और सीएम योगी का बहुत ही सार्थक प्रयास है। निवेशकों को आज कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और बताया गया कि सरकार उनके लिए क्या कर रही है। हम इसमें सरकार के साथ हैं, क्योंकि उनकी जो नीतियां हैं, उससे उद्योग को बहुत ही अधिक बढ़ावा मिल रहा है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है और ये भी बताया गया है कि पीएम मित्र पार्क के लिए 86 एमओयू साइन हो गए हैं। जाहिर सी बात है कि इतने बड़े लेवल पर इन्वेस्टमेंट आएगा तो प्रदेश की स्थिति भी बदलेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाया जाए, इसमें पीएम मित्र पार्क का अहम रोल रहेगा।”
–आईएएनएस
एफएम/एएस