बाद में पुलिस इकाई ने एक गौशाला के चौकीदार सहित सात और को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से अवैध देसी पिस्तौल, कारतूस, धारदार चाकू और चार गाय बरामद की।
लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने कहा, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हाल ही में 15 गायों के वध के लिए जिम्मेदार हैं। जिले के सुनसी गांव में एक गौशाला से ले जाई गई गायों के शव 18 दिसंबर को गन्न के खेत से बरामद किया गया।
गिरोह ने कथित तौर पर गौशाला के चौकीदार को 15 गायों को बेचने का लालच दिया और फिर रात में गायों को काट दिया।
एसपी ने कहा, कुछ आरोपी 2017 में हुई ऐसी ही घटनाओं में शामिल थे।
–आईएएनएस
सीबीटी