रीवा, देशबन्धु. एक युवक की मौत की खबर एक लड़की के माध्यम से मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गए जब परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अशोक नगर का बताया जा रहा है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रवि चमकेल डॉक्टर कॉलोनी में रहता है और उसका नया मकान अशोकनगर में बन रहा है दोपहर तकरीबन 3.30 बजे फोन के माध्यम से एक लड़की ने बताया कि रवि फांसी लगा रहा है लेकिन भाईजान जब मौके पर पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी.
पड़ोसी ने बताया कि दो लड़कियां घर से चाकू मांग कर ले गई और फंदा काटकर वह फरार हो गई मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है लड़की ने जिस मोबाइल फोन में बात की वह उसके बहन का है और वह कटनी में रहती है.
बहन ने घर में सूचना दी इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी और लड़कियां फरार हो चुकी थी रवि भारती को संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है