भोपाल, 5 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के मुद्दे पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने इसे हिंदू सनातनी समाज के खिलाफ सोची-समझी साजिश करार दिया। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कृष्णा गौर ने आशंका जताई कि लव जिहाद के पीछे विदेशी फंडिंग हो सकती है, जिसके तार अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, “लव जिहाद हिंदू सनातनी समाज के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र है। यह सामाजिक कलंक है, जिसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई इसकी कल्पना भी न करे।”
उन्होंने बताया कि भोपाल में हिंदू समाज ने जगह-जगह आयोजन कर लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाई और बड़ी संख्या में लोगों ने इसका समर्थन किया। गौर ने इस मुद्दे को समाज की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसे रोकना और दोषियों को कठोर सजा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
मंत्री ने देश की बेटियों को भी जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारी बेटियां इस साजिश का शिकार हो रही हैं। उनके लिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिए वे गोपनीय तरीके से सूचना दे सकती हैं। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी और उनकी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।”
गौर ने इस बात पर बल दिया कि लव जिहाद जैसे कृत्यों का पर्दाफाश होना चाहिए तथा समाज को इसके प्रति और जागरूक होने की जरूरत है।
विदेशी फंडिंग के मुद्दे पर गौर ने कहा, “मुझे लगता है कि इसके तार विदेशों से जुड़े हैं। इन गतिविधियों को फंडिंग दी जा रही है। सरकार को इसकी गहन जांच कर दोषियों को बेनकाब करना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।”
उन्होंने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है और जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे।
कृष्णा गौर ने समाज से एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज मिलकर लव जिहाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे