नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना के सौरव गोरख लागड़ ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) में ग्रुप ए निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल टी1 ट्रायल में विजयी होकर मौजूदा विश्व चैंपियन को धूल चटा दी।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि लागड़ ने महाराष्ट्र के रुद्राक्ष बी पाटिल पर 17-9 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इससे पहले, आठ-मैन रैंकिंग राउंड में, रुद्राक्ष 261.5 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे, जबकि लागड़ काउंटबैक में दूसरे स्थान पर रहे थे। नौसेना की दूसरी निशानेबाज किरण अंकुश जाधव ने कांस्य पदक जीता।
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन (3पी) में पंजाब की सिफ्ट कौर समरा ने निर्णायक मुकाबले में राज्य की साथी और भारत की शीर्ष महिला 3पी निशानेबाज अंजुम मौदगिल को 17-5 से शिकस्त दी।
अंजुम ने पहले रैंकिंग राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था और सिफ्ट से आगे क्वोलीफाई में दूसरा स्थान हासिल किया था, जिसने चौथे स्थान पर क्वालीफाई किया था।
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) में विजयवीर सिद्धू ने पंजाब के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ओलंपिक रजत पदक विजेता हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार को पीछे छोड़ने के लिए पदक मैच में 28 हिट किए, जिनके नाम 22 हिट थे। राजस्थान के भावेश शेखावत ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम