गुरुग्राम, 25 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए पंजीकरण का शुभारंभ हुआ। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से 2100 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान महिलाओं का उत्साह भी दिखा।
बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पंजीकरण कराने पहुंचीं और साथ ही स्वास्थ्य जांच कराकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त कर रही थीं। महिलाओं ने कहा कि यह योजना उनकी आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी प्रदान करेगी। योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देते हुए उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें पटौदी उपमंडल में स्थानीय विधायक बिमला चौधरी, सोहना में विधायक तेजपाल तंवर, सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में विधायक मुकेश शर्मा और मानेसर उपमंडल में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
राव नरबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की गई। यह योजना 2024 के विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में शामिल थी। इसी तरह की कई घोषणाएं की गई थीं कि भाजपा सरकार पांच साल के कार्यकाल में पूरी की जाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने पहले ही बजट में इस योजना की शुरुआत की। 23 साल से 60 साल की उम्र की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम है जो महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जिससे उन्हें अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी