रांची, 14 अगस्त (आईएएनएस)। लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में जमीन विवाद को लेकर सीपीआई एमएल के नेता ननदेव सिंह की कुल्हाड़ी और कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई।
वारदात रविवार रात की है।
वारदात के खिलाफ सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रांची-मेदिनीनगर रोड को करीब एक घंटे तक जाम रखा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया।
ननदेव सिंह सीपीआई –एमएल की जिला कमेटी के सदस्य थे। उनके पुत्र बीरबल सिंह के बयान पर मनिका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इसमें बताया गया है कि उसके पिता शनिवार को खेत में काम कर रहे थे, तब गांव के ही मनेश सिंह ने वहां पहुंचकर खेती बंद करने को कहा। मनेश सिंह उस जमीन पर दावेदारी जता रहा था।
दूसरे दिन रविवार को मनेश सिंह, चंद्रदेव सिंह, हरिद्वारिक सिंह कुल्हाड़ी और कुदर लेकर पहुंचे और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। उनकी लाश पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सौंप दी गई।
पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी