नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि यह जंगलराज में राजा बनने की एक बड़ी लड़ाई है।
जदयू नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान की है। यही वजह है कि हर कोई उन्हें सलाम करता है। हालांकि, लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही लड़ाई विरासत को लेकर है। शक्ति, वर्चस्व को लेकर लड़ाई है।
जदयू नेता ने कहा कि लालू परिवार जंगलराज का पर्याय हैं। जंगलराज फिर से कायम करना चाहते हैं, जंगलराज का राजा कौन होगा, इसके लिए लड़ाई हो रही है, यह ताकत की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी पर तेजस्वी यादव का नियंत्रण है तो वे जंगलराज का राजा बनना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर जदयू नेता ने कहा कि देशभर के लोग जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। अब तो पीएम मोदी का भी साथ है। मुझे विश्वास है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में जिस तेजी से बिहार विकास के पथ पर बढ़ रहा है, उसी प्रकार बिहार की महिलाएं भी मजबूत और सशक्त बनेंगी।
आरके सिंह के बयान पर जदयू नेता ने कहा कि वे भाजपा के बड़े नेता हैं और एनडीए के साथ हैं। भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, उन्हें बहुत सम्मान मिला है। वे पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। जदयू नेता ने दावा किया कि अगर वे चुनाव नहीं हारते तो इस बार भी मंत्री जरूर बनाए जाते। उन्होंने आरके सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए कोई भी बयान देने से पहले थोड़ा जरूर सोचें। मैं उनसे इस तरह की बातचीत की अपेक्षा नहीं करता हूं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस