नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की सियासत में एक बार फिर तीखी बयानबाजी देखने को मिली, जब प्रदेश के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए इसे जुमला दिवस करार दिया। उनके इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद रामप्रीत मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और लालू से ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करने की अपील की।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद रामप्रीत मंडल ने आईएएनएस से बातचीत में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा वे एक वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे वे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं।
लालू परिवार पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटा कहीं है, दूसरा कहीं हैं। एक बेटा पहले वोटर अधिकार यात्रा निकालता है, इससे मन भर गया तो अब अधिकार यात्रा निकाल रहा है। सच में बात यह है कि वे बिहार के लोगों के अधिकार की नहीं, बल्कि अपने अधिकारों की यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरा बेटा कहीं और अपनी जमीन तलाश रहा है।
उन्होंने लालू को सलाह दी कि ऐसी बयानबाजी उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। केंद्र सरकार बिहार के लिए लाखों-करोड़ों की सौगात ला रही है, जिसमें स्वास्थ्य, एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाएं हैं, जिन पर काम चल रहा है।
जदयू सांसद ने दावा किया कि जनता लालू के बयानों की हकीकत समझ चुकी है, खासकर जब उनके बेटे अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।
सांसद रामप्रीत मंडल ने पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि पूरे बिहार में हवाई अड्डों की गंगा बह रही है।
उन्होंने दरभंगा हवाई अड्डे का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में विकास की बहार है और इसका श्रेय डबल इंजन की सरकार को जाता है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार के साथ है। इस सरकार में विकास हो रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि 2025 के चुनाव में वे एनडीए का समर्थन करें और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार लाएं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस