बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के लंदन में लीग ऑफ लीजेंड्स-2024 का ग्लोबल फाइनल शनिवार को आयोजित किया गया। दक्षिण कोरिया एलसीके डिवीजन की टी-1 टीम ने फाइनल में चीन के एलपीएल डिवीजन की बीएलजी टीम को हराया और अपनी टीम के इतिहास में पांचवीं विश्व चैंपियनशिप जीती।
साथ ही टी-1 कप्तान ली सांग-ह्योक ने पांचवीं बार विश्व चैम्पियनशिप जीती है। उन्हें मैच के बाद फाइनल मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एफएमवीपी) से सम्मानित किया गया। लीग ऑफ लीजेंड्स के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में लोकप्रिय 28 वर्षीय फेकर ने अपनी टीम को सात बार विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचाया है और दो बार खिताब बचाया है।
बीएलजी टीम, जो पूरी तरह से चीनी खिलाड़ियों से बनी, एक समय 2:1 से आगे थी और मैच प्वाइंट पर कायम थी। लेकिन चौथे गेम में, टी-1 टीम ने शानदार खेल दिखाया। अंत में 3-2 से गेम जीत लिया। लीग ऑफ लीजेंड्स-2025 ग्लोबल फाइनल चैंपियनशिप सछ्वान प्रांत के छंगतू में आयोजित की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के लंदन में लीग ऑफ लीजेंड्स-2024 का ग्लोबल फाइनल शनिवार को आयोजित किया गया। दक्षिण कोरिया एलसीके डिवीजन की टी-1 टीम ने फाइनल में चीन के एलपीएल डिवीजन की बीएलजी टीम को हराया और अपनी टीम के इतिहास में पांचवीं विश्व चैंपियनशिप जीती।
साथ ही टी-1 कप्तान ली सांग-ह्योक ने पांचवीं बार विश्व चैम्पियनशिप जीती है। उन्हें मैच के बाद फाइनल मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एफएमवीपी) से सम्मानित किया गया। लीग ऑफ लीजेंड्स के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में लोकप्रिय 28 वर्षीय फेकर ने अपनी टीम को सात बार विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचाया है और दो बार खिताब बचाया है।
बीएलजी टीम, जो पूरी तरह से चीनी खिलाड़ियों से बनी, एक समय 2:1 से आगे थी और मैच प्वाइंट पर कायम थी। लेकिन चौथे गेम में, टी-1 टीम ने शानदार खेल दिखाया। अंत में 3-2 से गेम जीत लिया। लीग ऑफ लीजेंड्स-2025 ग्लोबल फाइनल चैंपियनशिप सछ्वान प्रांत के छंगतू में आयोजित की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/