बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने मिशेल मार्टिन को फोन करके आयरिश प्रधानमंत्री के रूप में उनके पुनः निर्वाचन पर बधाई दी।
ली छ्यांग ने कहा कि चीन और आयरलैंड के बीच गहरी मित्रता और सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं और दोनों देश विश्व शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में मजबूत शक्तियां हैं। मैं प्रधानमंत्री मिशेल मार्टिन के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास को लगातार मजबूत करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने और चीन-आयरलैंड पारस्परिक रूप से लाभकारी रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए काम करने को तैयार हूं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/