मॉस्को, 11 मई (आईएएनएस)। यूक्रेन ने रोवेंकी के लुहान्स्क शहर में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमले से तेल डिपो में आग लग गई और इसके आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय नेता लियोनिद पास्चनिक ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। हमले में घायल आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले में आवासीय घर, कृषि मशीनरी और नागरिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/