तेल अवीव, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने कथित तौर पर लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर रॉकेट दागे हैं। आईडीएफ का यह हमला हिजबुल्लाह के उत्तरी इजरायल पर किए गए हमले के ठीक बाद आया है।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों ने रॉकेट हमलों के जवाब में सैन्य इमारतों, रॉकेट लॉन्चरों और हिजबुल्लाह से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।
आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने ईरान समर्थित संगठन को उत्तरी सीमाओं में इजरायल समुदायों पर हमला करने से रोकने के लिए सीमा पर कई इलाकों में गोलीबारी की।
इजरायल ने आरोप लगाया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने लेबनान से कई सीमा पार हमले किए हैं।
हमास और इजरायल के बीच 24 नवंबर से एक दिसंबर तक एक सप्ताह के अस्थायी संघर्ष विराम के दौरान, हमास ने 105 बंधकों को रिहा कर दिया, जबकि 129 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं।
इजरायल का मानना है कि बाकी 129 बंधकों में से कम से कम 20 बंधकों की मौत हो चुकी है।
इजरायली जेलों में हजारों फिलिस्तीनी हैं, जिन्हें बिना किसी मुकदमे और कानूनी सलाह के रखा गया है।
फिलिस्तीनी प्रिजनर्स क्लब ने कहा है कि इजरायली बलों ने 7 अक्टूबर से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 4,655 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से 20,258 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं, जबकि 53,688 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम