नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। सूरत की एक अदालत ने सोमवार को राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में जमानत दे दी। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में सच्चाई ही मेरा हथियार है।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट किया। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये मित्रकाल के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!
इससे पहले, राहुल गांधी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सूरत पहुंचे, जबकि कांग्रेस के विभिन्न मुख्यमंत्रियों ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
पार्टी नेताओं ने कहा कि हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता सूरत शहर में उतरे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए वहां जाने से रोका गया।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम