नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक कंबल बैंक का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिरला ने जरूरतमंदों और गरीब लोगों को कंबल भी बांटे।
कंबल बैंक का उद्घाटन करने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में भीषण ठंड होने के कारण हमारा दायित्व है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हो। उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह कंबल भीषण सर्दी से बचाव का साधन बनेंगे।
बिरला ने आगे कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर पर समाज के उत्थान, उन्नति और कल्याण के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है और ऐसे कार्यो से गांव, कस्बे और मोहल्ले की उन्नति होती है और समाज और राष्ट्र की भी उन्नति होती है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके